दोस्तों अगर आप Dedicated Hosting के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो आप एकदम सही जगह पर आये है। इस पोस्ट में मै आपको बताऊँगा की Dedicated Hosting होती क्या है ? ये काम कैसे करती है ? इसके क्या फायदे और नुकसान हैं ? और अंत में मै आपको बताऊँगा की आप कहाँ से Dedicated Hosting खरीद सकते हैं ? तो दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक पढ़ियेगा।
Dedicated Hosting क्या है ? What is Dedicated Hosting in Hindi ?
दोस्तों Dedicated Hosting एक ऐसी होस्टिंग होती है जहाँ पर आपको एक पूरा सर्वर दे दिया जाता है। जिसका मतलब यह हुआ की वह server केवल आपकी वेबसाइट ही होस्ट करेगा। उस server पर आपके अलावा कोई और यूजर नहीं होगा जिसकी वजह से आपको बहुत सारे dedicated resources मिल जाते हैं और साथ ही सबसे बेहतरीन privacy मिलती है।
Dedicated Hosting में एक प्रकार से आप ही server के मालिक होते हो तो आप server को अपने हिसाब से सेट कर सकते हो। आप server पर resources को बढ़ा और घटा भी सकते हैं। Dedicated Hosting में आपको सर्वर पर पूरा control मिलता है। आप सर्वर पर अपने अनुसार Software और Hardware बढ़ा और घटा सकते हो।
Dedicated Hosting एक सबसे महँगी प्रकार की web hosting होती है। इस प्रकार की web hosting सामान्यतः high traffic websites के लिए अच्छी होती है।
तो अगर आपकी website पर बहुत सारा ट्रैफिक आता है जोकि VPS Hosting के दायरे से भी बहार आ चुका है तो आप Dedicated Hosting पर अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं।
इस प्रकार की होस्टिंग में आपको बहुत ही ज्यादा privacy मिलती है जिसका मतलब यह हुआ की आप server को अपने मन मुताबिक सेट कर सकते हैं।
क्यूँकि आपको बहुत ही ज्यादा resources और privacy मिलती है इसलिए आपकी वेबसाइट बहुत ही अच्छा परफॉर्म करती है।
तो दोस्तों ये तो थी Dedicated Hosting की बेसिक जानकारी तो चलिए अब जानते हैं की Dedicated Web Hosting काम कैसे करती है।
Dedicated Hosting काम कैसे करती है ? How Dedicated Hosting Works ?
दोस्तों अन्य प्रकार की web hosting की तरह ही Dedicated Hosting भी एक ही मूल सिद्धान्त पर काम करती है जिसमे की आपकी वेबसाइट की सारी files आपके web server पर store रहती हैं।
तो जब भी कोई व्यक्ति अपने web browser में आपकी वेबसाइट का नाम डालता है तो आपका server उसकी इस request के जवाब में आपकी वेबसाइट files को उसके web browser तक पहुँचा देता है जोकि उसे आपकी website के रूप में नजर आतीं हैं।
इस प्रकार की वेब होस्टिंग में फर्क केवल इतना होता है की आपके सर्वर पे केवल आपकी वेबसाइट की ही फाइल्स store रहतीं हैं जिसकी वजह से आपका सर्वर काफी तेज़ी से काम करता है। यही कारण है की Dedicated Web Hosting में आपके visitors को एक बहुत ही अच्छा user-experience मिलता है।
Dedicated Hosting के फायदे। Advantages Of Dedicated Hosting:
Dedicated Hosting के बहुत से फायदे होते हैं जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं :-
अच्छा Performance:
दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की dedicated web hosting में आपको पूरा एक सर्वर दे दिया जाता है जोकि केवल आपकी वेबसाइट ही होस्ट करता है। इस वजह से आपको बहुत सारे resources मिल जाते है और साथ ही आपको उच्चतम स्तर की Privacy मिलती है जिसका मतलब यह होता है की आप अपने सर्वर को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
यही कारण है की Dedicated Hosting में आपको बढ़ी हुई performance मिलती है।
उच्चतम Security:
दोस्तों Dedicated Web Hosting में आपको उच्चतम Level की security मिलती है। ऐसा इसलिए होता है क्यूँकि आपके सर्वर पर आपकी वेबसाइट के अलावा किसी और की वेबसाइट होस्ट नहीं हो रही होती है जिस वजह से किसी दूसरी वेबसाइट से आपकी वेबसाइट के infect होने के chances ख़त्म हो जाते हैं।
आसान शब्दो में कहूँ तो दूसरी websites से आपकी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार के malware के आने की संभावना ख़त्म हो जाती है।
क्यूँकि Dedicated Hosting में एक प्रकार से सर्वर के मालिक आप ही होते हो तो आप सर्वर पर अपने मन मुताबिक anti-virus, firewall इत्यादि जैसी सुरक्षा उपकरण install कर सकते हैं।
Shared Hosting में एक ही IP Address को कई सारी websites इस्तेमाल करतीं हैं जबकि Dedicated Hosting में आपको एक personal IP Address दिया जाता है जिससे की आपको पैसो के लेन-देन से जुड़े या अन्य प्रकार के sensitive transactions में एक और security layer मिल जाती है।
क्यूँकि आप सर्वर के एक मात्रा यूजर होते हैं और आपको पता होता है की आप सर्वर पर कौन सा software install करने जा रहे हैं तो आप उससे जुड़ी सुरक्षा की कमजोरियों के लिए भी बेहतर कदम उठा सकते हैं।
Full Control:
दोस्तों Dedicated Hosting में आपको सर्वर पर पूरा control मिलता है। इसका मतलब यह हुआ की आप सर्वर पर अपने मन चाहे सॉफ्टवेयर install या uninstall कर सकते है। आप सर्वर के hardware में भी बदलाव कर सकते हैं।
आप अपने मन मुताबिक़ resources को बढ़ा या घटा सकते हैं। इसके साथ ही आप सर्वर को अपने हिसाब से configure भी कर सकते हैं जोकि shared hosting के केस में संभव नहीं होता है।
अगर मै आसान शब्दों में कहूँ तो आप सर्वर पर जो चाहें वो कर सकते हैं।
दो विकल्प:
Dedicated Hosting में आपको दो विकल्प मिलते है -एक होता है unmanaged dedicated hosting और दूसरा होता है managed dedicated hosting.
Unmanaged Dedicated Hosting Plans में आपको सर्वर को अपने से मैनेज करना होता है जबकि Managed Dedicated Hosting Plans में आपका web host आपके लिए आपके सर्वर को मैनेज करता है।
Unmanaged Dedicated Hosting उन users के लिए अच्छी होती है जिनको सर्वर को मैनेज करना आता है जबकि Managed Dedicated Hosting उन users के लिए अच्छी होती है जिनको सर्वर को मैनेज करने का ज्यादा Experience नहीं होता है।
हालाँकि Managed Dedicated Hosting Plans थोड़े महँगे होते है Unmanaged Dedicated Hosting Plans की तुलना में।
भरोसेमन्द:
Dedicated Hosting बहुत ही भरोसेमंद होती है। Shared Hosting में दूसरे users की websites सर्वर पर लोड डाल सकतीं हैं जिसकी वजह से हो सकता है की आपकी वेबसाइट धीमी हो जाये या ऑफलाइन हो जाये। लेकिन Dedicated Hosting के केस में ऐसा नहीं होता है।
क्यूँकि Dedicated Hosting में सर्वर पर केवल आपकी वेबसाइट ही होस्ट होती है तो दूसरी websites का लोड पड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। इसके साथ ही क्यूँकि आपको बहुत सारे resources मिलते हैं और आप server को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं तो आपकी वेबसाइट की Performance भी बढ़ जाती है।
Dedicated Hosting के नुकसान। Disadvantages Of Dedicated Hosting:
दोस्तों दुनिया की किसी और चीज की तरह ही Dedicated Hosting के भी कुछ नुक्सान हैं जैसे –
महँगा होना:
दोस्तों Dedicated Hosting सबसे महँगी तरह की होस्टिंग में से एक है। साधारण user के लिए तो यह सबसे महँगी प्रकार की होस्टिंग होती है क्यूँकि आमतौर पर हमे इससे ज्यादा resources की जरूरत नहीं होती है। यही कारण है की ज्यादातर users Dedicated Hosting को खरीदने से पहले VPS या Cloud Hosting इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं।
Technical Knowledge होनी चाहिए:
दोस्तों Dedicated Hosting पर वेबसाइट को होस्ट करने के लिए आपको सर्वर को मैनेज करना आना चाहिए। Unmanaged Dedicated Hosting Plans में आपको सर्वर को खुद ही मैनेज करना पड़ता है।
अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो या तो आप किसी expert को hire करे ताकि वो आपके सर्वर को मैनेज कर सके या फिर आप Managed Dedicated Hosting Plans को चुनें जोकि Unmanged के मुक़ाबले थोड़े महँगे होते हैं।
दोनों ही केस में आपको अपनी जेब से थोड़ा पैसा और खर्च करना पड़ेगा।
कुछ अच्छी Dedicated Hosting प्रदान करने वाली कंपनिया। Some Best Dedicated Hosting Providers:
नीचे कुछ अच्छी Dedicated Hosting प्रदान करने वाली कम्पनियो की जानकारी दी हुई है जिनसे आप Web Hosting खरीद सकते हैं। ये सभी कम्पनिया अच्छी हैं तो आप किसी को भी चुन सकते हैं।
HostGator

दोस्तों HostGator वेब होस्टिंग की दुनिया में एक बहुत ही जाना-माना नाम है। यह कंपनी विभिन्न प्रकार की Web Hosting प्रदान करती है जिनमे से एक है Dedicated Hosting ।
HostGator की Dedicated Hosting की सबसे खास बात ये है की इसकी Dedicated Hosting काफी सस्ती है और इनका सपोर्ट भी काफी अच्छा है।
HostGator आपको दो प्रकार की Dedicated Hosting प्रदान करती है जिनमे से एक है Semi-Managed Dedicated Hosting और दूसरी है Managed Dedicated Hosting.
दोनों ही प्रकार की होस्टिंग में केवल $4 प्रति माह का फर्क आता है तो मै आपको इसके मैनेज्ड होस्टिंग प्लान को खरीदने की सलाह दूँगा। इसमें न तो केवल वो आपके लिए आपके सर्वर को मैनेज करते है बल्कि इसके साथ ही आपको कुछ और सेवाएं भी मिल जातीं हैं।
दोस्तों HostGator पर एक Managed Dedicated Hosting Plan सिर्फ $89.98 प्रति माह से चालू हो जाता है। यह प्लान आपको बहुत सारे फीचर्स और resources प्रदान करता है जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं :
- 4 Core CPU
- 8GB RAM
- 1TB Hard Disk
- Unmetered Bandwidth*
- 1 Free Domain With Annual Plans
- Linux or Windows OS
- 3 Dedicated IP Addresses
- Full Root Access
- RAID-1 Configuration
- DDOS Protection
- Fully Redundant Network
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
अगर आप HostGator के Managed Dedicated Hosting प्लान की जगह Semi-Managed प्लान खरीदना चाहते हैं तो पहले आप वेबसाइट पर दिख रहे किसी भी प्लान को सेलेक्ट कर लें फिर आपको एक option मिलेगा ‘Customize Your Hosting Plan‘ जहाँ पर आप Semi-Managed प्लान को चुन सकते हैं। इससे आपके कुछ पैसे बच जायेंगे। हालाँकि मै आपको ऐसा करने की सलाह नहीं देता हूँ।
अगर आप सस्ते दामों में अच्छी quality की Dedicated Hosting चाहते हैं तो मै आपको HostGator से होस्टिंग खरीदने की सलाह देता हूँ। अगर आप HostGator से होस्टिंग नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे दिए विकल्पों में से किसी को भी चुन सकते हैं। ये भी काफी अच्छी कम्पनिया हैं।
A2 Hosting

दोस्तों मेरी लिस्ट में जो अगला नाम है वो है A2 Hosting का। यह भी एक बहुत ही जानी-मानी कंपनी है और ये value for money वेब होस्टिंग प्रदान करने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की खास बात ये है की ये आपको 3 प्रकार की Dedicated Hosting प्रदान करती है।
- Unmanaged Dedicated Hosting
- Managed Dedicated Hosting
- Core Dedicated Hosting
दोस्तों unmanaged और managed होस्टिंग का मतलब तो आप समझ ही रहे होंगे लेकिन यहाँ Core Dedicated Hosting आपके लिए एक नयी चीज होगी। असल में A2 अपने managed plans के साथ आपको Root Access प्रदान नहीं करती है।
अगर आपको Root Acces चाहिए तो आपको A2 के Core प्लान के साथ जाना होगा। दोनों ही Managed और Core प्लान्स के दाम समान हैं और लगभग सभी features भी समान हैं। तो आप किसी भी प्लान को चुन सकते हैं।
A2 पर एक बेसिक Managed Dedicated Hosting प्लान $141.09 से चालू हो जाता है। यह प्लान आपको बहुत सारे features प्रदान करता है जोकि कुछ इस प्रकार हैं :
- 2 CPU Cores
- 2X500 GB Storage
- 10TB Transfer
- Free SSL Certificate
- 2 Dedicated IP Addresses
- Free Website Migration
- DDoS Protection
- Multiple PHP Versions
- Unlimited Email Accounts
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों अगर आपको एक value for money वेब होस्टिंग चाहिए तो आप A2 Hosting को चुन सकते हैं। इनका support भी काफी अच्छा है।
DreamHost

दोस्तों मेरी लिस्ट में जो तीसरा नाम है वो है DreamHost का। DreamHost एक बहुत ही अच्छी कंपनी है। यह कंपनी खास तौर पर WordPress के लिए बेहतरीन Web Hosting प्रदान करने के लिए जानी जाती है। इसके Dedicated Hosting प्लान्स भी काफी अच्छे होते हैं और आपके निवेश किये हुए पैसो की best value प्रदान करते हैं।
DreamHost केवल Managed Dedicated Hosting ही प्रदान करती है तो अगर आपको Unmanaged Dedicated Hosting चाहिए तो DreamHost आपके लिए एक अच्छा विकल्प नहीं है।
दोस्तों DreamHost पर एक बेसिक Dedicated Hosting प्लान $149 प्रति माह से चालू हो जाता है। इस प्लान में आपको ढेरो फीचर्स मिलते हैं जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं :
- 4CPU Cores
- 4GB RAM
- 1TB Hard Disk
- RAID 1 Storage
- Root Access
- DDoS Protection
- Uncapped Bandwidth
- 1 Free IP Address
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
अगर आपको एक अच्छे quality की वेब होस्टिंग वाजिफ दामों पर चाहिए तो आप DreamHost को चुन सकते हैं।
Bluehost

दोस्तों BlueHost का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये भी एक बहुत ही जानी-मानी कंपनी है जोकि सस्ते दामों में आपको Dedicated Hosting प्रदान करती है।
हालाँकि इसके Dedicated Hosting प्लान्स Unmanaged होते हैं जिसका मतलब है की सर्वर की ज्यादातर चीजों को आपको ही मैनेज करना पड़ेगा। तो अगर आप सर्वर को मैनेज करना जानते हैं तो Bluehost आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
दोस्तों Bluehost पर एक बेसिक Dedicated Hosting प्लान केवल $79.99 प्रति माह से चालू हो जाता है जिसमे की आपको बहुत से फीचर्स मिलते हैं। ये फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं :
- 4 CPU Cores
- 500GB Mirrored Storage
- 4GB RAM
- 5TB Bandwidth
- 3 Dedicated IP Addresses
- Free Domain for 1st year
- Free SSL Certificate
- Root Access
- RAID Storage
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
अगर आपको सर्वर को मैनेज करना आता है और आपको एक सस्ते और अच्छे विकल्प की तलाश है तो Bluehost आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। इनका सपोर्ट भी काफी अच्छा है तो आप बिना संकोच किये इससे होस्टिंग खरीद सकते हैं।
Inmotion Hosting

दोस्तों ऊपर बताई गई सभी कम्पनियो की तरह Inmotion भी एक बहुत ही जानी-मानी कंपनी है। यह कंपनी आपको वाजिफ दामों में बहुत सारे फीचर्स प्रदान करने के लिए जानी जाती है।
Inmotion सामान्यतः आपको unmanaged वेब होस्टिंग प्रदान करती है लेकिन आप चाहे तो इनकी सपोर्ट टीम को Hire कर सकते हैं अपने server को Configure और मैनेज करने के लिए। जिसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे देने होते है। यही कारण है की मैंने Inmotion को अपनी लिस्ट में अंत में रखा है।
दोस्तों Inmotion पर एक बेसिक Dedicated Hosting प्लान $115.69 प्रति माह से चालू हो जाता है। यह प्लान आपको बहुत से फीचर्स प्रदान करता है जो कुछ इस प्रकार हैं :
- 4 CPU Cores
- 8GB RAM
- 500GB SSD or 1TB HDD
- Software RAID
- 6TB Transfer
- Free SSL Certificate
- 5 Dedicated IP Addresses
- 2 Hours of Free Managed Hosting
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
Inmotion आपको storage के मामले में दो विकल्प उपलब्ध कराती है आप चाहें तो 500GB SSD storage ले सकते हैं या फिर आप चाहें तो 1TB HDD storage ले सकते हैं। ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आपकी जरूरते क्या हैं। हालाँकि मै आपको SSD storage चुनने की सलाह दूँगा क्यूँकि यह HDD की तुलना में काफी तेज़ data transfer करती है।
दोस्तों अगर आप थोड़ी बहुत मदद से अपने सर्वर को खुद मैनेज कर सकते हैं तो आप Inmotion को अपनी वेबसाइट होस्ट करने के लिए चुन सकते हैं। Support के मामले में यह कम्पनी भी बहुत अच्छी है तो आप बिना संकोच किये इससे होस्टिंग खरीद सकते हैं।
तो दोस्तों ये थी Dedicated Hosting के बारे में सम्पूर्ण जानकारी। अगर आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप मेरे YouTube Channel को भी Subscribe कर सकते हैं। मै अपने चैनल पर बहुत से अच्छे Videos डालता रहता हूँ जोकि आपको जरूर पसंद आएंगे।
आपका मेरी वेबसाइट पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आते रहिएगा।