दोस्तों जब हम WordPress पर नयी website बनाते हैं तो अक्सर हमे एक चीज अच्छी नहीं लगती और वो है WordPress का Admin Bar।
वैसे तो ये Admin Bar WordPress ने हमारी सहूलियत के लिए बनाया है लेकिन कई लोगो को ये अच्छा नहीं लगता है जिनमे से एक मै भी हूँ। मुझे ये अच्छा इसलिए नहीं लगता है क्यूँकि जब मै अपनी वेबसाइट पर नए पोस्ट लिख रहा होता हूँ तो कई बार पोस्ट को Preview करता हूँ। लेकिन ऐसा करते समय हर बार ये Admin Bar मुझे दिखाई देता है और इसकी वजह से मुझे अपनी वेबसाइट देखने में अच्छी नहीं लगती है।
हालाँकि जब आप अपने अकाउंट से logout हो जाते हैं तो ये WordPress Admin Bar अपने आप हट जाता है लेकिन फिर भी मुझे ये अच्छा नहीं लगता है। हो सकता है आप भी मेरी तरह ही हों 😉 जिसे ये Admin Bar पसंद न हो तो आज का ये पोस्ट आपके लिए ही है।
इस पोस्ट में मै आपको बताऊँगा की WordPress में आप अपना Admin Bar कैसे हटाएँ। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।
WordPress में Admin Bar को कैसे हटाएँ ? How to Remove WordPress Admin Bar in Hindi

दोस्तों WordPress में Admin Bar को हटाना बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आपको नीचे दिए हुए बिन्दुओ का पालन करना है।
- सबसे पहले आप अपने WordPress के account में login करें।
- इसके बाद आप Left Side में दिए हुए Menu में Users के ऊपर अपने Mouse का Pointer ले जाये और लिस्ट में से Your Profile पर क्लिक करें। मदद के लिए आप नीचे दिए हुए चित्र को देख सकते हैं।

- Your Profile पर क्लिक करते ही आप अपने Profile के settings पेज पर पहुँच जायेंगे।
- इस पेज में आपको एक Toolbar नाम का Checkbox दिखेगा। इस Checkbox को Uncheck कर दें और नीचे की तरफ जाकर Update Profile पर क्लिक कर दें।

- Update Profile पर क्लिक करते ही आपकी नयी settings Save हो जाएँगी।
- अब आप देख सकते हैं की आपकी वेबसाइट से Admin Bar हट गया है।
अगर आपको अपने Admin Bar को हटाने में दिक्कत आ रही हो तो आप नीचे दी हुई वीडियो को भी देखा सकते हैं।
तो दोस्तों कैसा लगा आपको मेरा ये पोस्ट। आप मुझे comment में जरूर बताइयेगा।
दोस्तों आप मेरे YouTube Channel को भी Subscribe कर सकते हैं जहाँ की मै बहुत सी काम की जानकारी शेयर करता रहता हूँ। तो एक बार मेरे YouTube Channel पर जरूर Visit करियेगा। मुझे उम्मीद है की आपको मेरे Videos पसंद आयेंगे।
आपका मेरी वेबसाइट पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आते रहिएगा।