दोस्तों पिछले पोस्ट में मैंने आपको बताया की WordPress में आप कैसे अपना Username छुपाएँ। तो चलिए इस पोस्ट में जानते हैं की हम अपने Author URL से अपना Username कैसे हटाएँ।
WordPress में author URL से अपने username को हटाना बहुत ही आसान है और इसके दो तरीके हैं:
- Plugin के जरिये
- Database के जरिये
दोस्तों इस पोस्ट को लिखते समय जो प्लगिन्स उपलब्ध थी वह सभी outdated प्लगिन्स थी इसलिए मै उन्हें यहाँ नहीं बता रहा हूँ और वैसे भी इस छोटे से काम के लिए एक प्लगइन को हमेशा के लिए अपनी वेबसाइट पे रखना मुझे किसी भी प्रकार से अच्छा idea नहीं लगता है।
प्लगिन्स जितनी कम रखी जाए उतना ही अच्छा है। इसलिए चलिए अब दूसरे तरीके से जानते है की हम कैसे अपने database की मदद से अपने author URL में से username हटा सकतें हैं।
Database के जरिये अपने author URL से username कैसे हटाएँ ?
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने cpanel में login करें।
- फिर नीचे की तरफ जाये और DATABASES नाम का section ढूँढे।
- इस databases नाम के section में आपको PhpMyAdmin का लिंक मिलेगा।
- इस लिंक को क्लिक करें।

- जैसे ही आप PhpMyAdmin पे क्लिक करेंगे एक नयी window खुल जाएगी।
- इसमें आपकी सभी websites के databases के नाम आपको एक side में दिखायेगा।
- जो भी आपकी website का database है उसके बगल में एक + का बटन बना होगा उसपे क्लिक करें।
- जैसे ही आप + पे क्लिक करेंगे आपको उस database की सारी tables दिखाने लगेगा।
- आपको इनमे से एक _users नाम की टेबल ढूंढ़नी होगी।
- users से पहले आपके database का नाम लिखा होगा। मान लीजिये आपके डेटाबेस का नाम book है तो इस टेबल का नाम होगा book_users. मैंने सुरक्षा कारणों की वजह से अपनी वेबसाइट के डेटाबेस का नाम छुपा दिया है। फिर भी आप नीचे दिए हुए चित्र की मदद से अपनी टेबल ढूँढ सकते हैं।

- एक बार जब आपको अपनी टेबल मिल जाये तो उसपे क्लिक करें।
- अब आपको उस टेबल की row और columns दाहिनी तरफ दिखने लगेंगी।
- इनमे से आपको user_nicename के नीचे दिए हुए आपके username को बदल देना है। इसके लिए आप अपने username पर दो बार क्लिक करें और username की जगह कुछ भी लिख दें। आप चाहे तो edit बटन का इस्तेमाल करके भी यह नाम बदल सकते हैं।

जब आप यह नाम बदल देंगे तो आप देखेंगे की आपका author URL बदल गया है। मैंने इस फील्ड में अपना नाम डाल दिया है तो आप भी अपने ऑथर लिंक में अपना नाम डाल सकते हैं।
आप नीचे दिए चित्र में देख सकते हैं की अब मेरी वेबसाइट मेरे author link में मेरा username नहीं दिखा रही है।
दोस्तों इस टेबल से आप अपनी वेबसाइट का username और password भी बदल सकते हैं। आप चाहे तो अपना username बदल ले लेकिन यहाँ से password न बदले क्यूँकि उसमे आपको अपने password को एक कोड language के जरिये छुपाना पड़ता है। मै उस विषय पर भी एक पोस्ट लिख दूँगा और एक वीडियो भी बना दूंगा तो आप मेरे YouTube Channel को subscribe करना न भूले। मै आपको विश्वास दिलाता हूँ की आपको मेरा YouTube Channel जरूर पसंद आएगा।