
दोस्तों अगर आप यहाँ आए हैं इसका मतलब है की आपने एक नयी WordPress वेबसाइट बनायी है।
जब हम एक नयी WordPress वेबसाइट बनाते है तो वर्डप्रेस कई चीजे अपने हिसाब से ले लेता है जोकि ठीक नहीं होती हैं और उन्हें ठीक करने में ही हमारी भलाई होती है।
तो दोस्तों अगर आपकी WordPress वेबसाइट भी आपके नाम की जगह आपका username दिखा रही है तो आप इसे कुछ आसान steps को follow करके ठीक कर सकते हैं। पर पहले इसका एक उदहारण देख लेते है ताकि आपको ये पता चल सके की आप सही चीज का समाधान देख रहे हैं या नहीं।
नीचे दिए गए चित्र में आप देख सकते हैं की मेरी वेबसाइट मेरे नाम की जगह मेरा username दिखा रही है जोकि न तो देखने में अच्छा है और न ही सुरक्षा के लिहाज से। तो इसे ठीक करना बहुत ही जरूरी है।

WordPress में अपना username कैसे छुपाएं ? How To Hide Your Username In WordPress In Hindi ?
इस समस्या को ठीक करने के लिए नीचे दिए गए बिन्दुओ का पालन करें।
- सबसे पहले आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर login करें।
- अब कोने में दिख रहे menu में से users पर क्लिक करें।
- Users में आपको तीन विकल्प दिखेंगे – All Users, Add New और Your Profile
- इसमें से Your Profile को चुनें।

- अब थोड़ा सा नीचे की तरफ आये।
- यहाँ आपको 4 फील्ड दिखेंगी – First Name, Last Name, Nickname (Required) और Display Name Publicly As.

- पहली व दूसरी फील्ड में आप अपना पहला और अंतिम नाम डाल दें। तीसरी फील्ड में आप अपना वो नाम डाले जो आपको पसंद हो या ये कहीं की जिस नाम से आप चाहते है की लोग आपको जाने।
- अब चौथी फील्ड में लिस्ट में से वो नाम चुनें जोकि आप चाहते हो की आपकी वेबसाइट दिखाए।
- सभी fields भर देने के बाद आप नीचे की तरफ बढ़े और Update Profile पे क्लिक करें।

- अब आप अपनी वेबसाइट पर जाएं और पेज को refresh/reload करें।
- अब आप देख सकते हैं की आपकी वेबसाइट से आपका username हट गया है।
इससे पहले की आप यहाँ से जाएँ मै आपको इसी से जुड़ी एक और समस्या के बारे में बताना चाहता हूँ।
वैसे तो आपकी वेबसाइट अब आपके username की जगह आपका नाम दिखाने लगी है। लेकिन अभी भी इसमें एक समस्या है। आप अपनी वेबसाइट पे दिख रहे अपने नाम के ऊपर अपने mouse का pointer ले जाएँ।
जैसे ही आप ऐसा करेंगे आप देखेंगे की नीचे कोने में एक author URL दिख रहा होगा। आसान शब्दों में कहूँ तो एक लिंक दिख रहा होगा जिसमे की आपका username दिख रहा होगा। यह भी सुरक्षा के लिहाज से अच्छा नहीं है क्यूँकि इससे कोई भी व्यक्ति आपका username जान सकता है।
तो इसे हटाना कैसे है ? इसका जवाब जानने के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक कर सकते हैं।