दोस्तों अगर आप भी अपनी नयी WordPress वेबसाइट बनाना चाहते है और आपको नहीं पता है की वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनायीं जाती है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं।
इस पोस्ट में मै आपको बताऊँगा की आप एक WordPress वेबसाइट कैसे बना सकते हैं। तो दोस्तों बिना देरी किये शुरू करते हैं।
WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये ? How to Create WordPress Website in Hindi
अगर आप एक non-technical व्यक्ति हैं तो हो सकता है आपको लगता हो की WordPress पर वेबसाइट बनाना बहुत ही कठिन काम है। लेकिन मै आपको विश्वास दिलाता हूँ की WordPress पर वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है और कोई भी non-technical background का व्यक्ति इस पर आसानी से वेबसाइट बना सकता है।
दोस्तों वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको केवल 2 चीजों की आवश्कयता होती है जो की हैं:
- Web Hosting Service
- एक Domain Name
इन दो चीजों को खरीदने के अलावा जो तीसरा और आखिरी काम आपको करना होता है वो है अपनी web hosting पर WordPress को install करना। अपनी web hosting पर WordPress को install करते ही आपकी वेबसाइट बन जाती है।
अपनी web hosting पर WordPress को कैसे इनस्टॉल करना है वाले पोस्ट का लिंक मैंने इस पोस्ट के अंत में दिया हुआ है। तो उस पोस्ट को Visit करना न भूलें।
तो चलिए पहले जानते हैं Web Hosting के बारे में।
Web Hosting:
दोस्तों जिस प्रकार से हमे दुनिया में रहने के लिए एक घर की आवश्यकता होती है उसी प्रकार से एक वेबसाइट को internet पर रहने के लिए एक घर की आवश्यकता होती है जिसे हम Web Hosting कहते हैं।
Web Hosting में असल में एक सर्वर होता है जोकि हमारी वेबसाइट की सभी files को store करके रखता हैं।
जब भी कोई व्यक्ति हमारी वेबसाइट का नाम अपने कंप्यूटर या मोबाइल के web browser में डालता है तो यह सर्वर उस व्यक्ति की इस request के जवाब में हमारी वेबसाइट की फाइल्स को उसके web browser तक पहुँचा देता है जोकि उसे हमारी वेबसाइट की तरह दिखाई देतीं हैं।
दोस्तों web hosting बहुत से प्रकार की होती हैं लेकिन हमे एक वेबसाइट को शुरू करने के लिए केवल Shared Hosting की आवश्यकता होती है। WordPress की Popularity को देखते हुए आजकल कई कंपनिया एक नयी प्रकार की web hosting प्रदान करने लगी हैं जिसे हम WordPress Hosting कहते हैं।
दोस्तों WordPress Hosting भी shared hosting ही होती है लेकिन इसमें बस फर्क इतना ही होता है की इस प्रकार की होस्टिंग में Server को WordPress के लिए Optimize कर दिया जाता है ताकि WordPress पर बनी websites का performance बढ़ सके।
तो अगर आप कहीं पर WordPress Hosting नाम सुनते हैं तो confuse न हों। ये भी एक प्रकार की Shared Hosting ही है।
दोस्तों कई और प्रकार की Web Hosting भी होती हैं जोकि हाई ट्रैफिक websites या अन्य प्रकार की Websites के लिए बेहतर होतीं हैं। अगर आपको web hosting व इसके प्रकारो की संपूर्ण जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
तो दोस्तों अब आपको ये तो पता चल ही गया होगा की हमें WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए एक Web Hosting की आवश्यकता होती है। लेकिन ये Web Hosting हम खरीदे कहाँ से ? और क्या यह बहुत महंगी होती है?
Web Hosting कहाँ से खरीदें ?
दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सी Web Hosting प्रदान करने वाली कंपनिया हैं लेकिन हमे उनमे से केवल अच्छी कंपनियों से ही वेब होस्टिंग खरीदनी चाहिए।
अच्छी कंपनी से वेब होस्टिंग खरीदने का ये लाभ होता है की वह आपकी वेबसाइट को हमेशा ऑनलाइन बनाये रखती है और साथ ही वह आपको जरूरत पड़ने पर काफी अच्छा सपोर्ट भी प्रदान करती हैं।
दोस्तों आपके लिए मैंने 4 अच्छी कंपनियों को चुना है जिनसे की आप web hosting खरीद सकते हैं।
- SiteGround
- FastComet
- MilesWeb
- A2 Hosting
दोस्तों आज के ज़माने में SiteGround को WordPress के लिए एक बेस्ट web hosting प्रदान करने वाली कंपनी माना जाता है। तो अगर आपको केवल बेस्ट कंपनी के साथ ही जाना है तो आप SiteGround से ही web hosting खरीदें।
दूसरी जो कंपनी है वो है FastComet। ये shared cloud hosting प्रदान करती है। Cloud Hosting के भी अपने ही फायदे होते हैं जोकि आप नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
दोस्तों मेरी वेबसइट FastComet के सर्वर्स पर होस्टेड है और इसने अभी तक मुझे बहुत ही बेहतरीन Web Hosting प्रदान की है। साथ ही इसके Web Hosting के प्लान्स भी SiteGround से सस्ते हैं तो आप इसको भी एक विकल्प के तौर पे चुन सकते हैं। मैंने जो WordPress को cPanel के जरिये अपनी होस्टिंग पर install करने वाला पोस्ट लिखा है वह इसके ही cPanel का इस्तेमाल करके लिखा है।
MilesWeb एक भारतीय कंपनी है जोकि भारत व अन्य देशो को वेब होस्टिंग प्रदान करती है। इसके वेब होस्टिंग प्लान्स भी काफी सस्ते हैं और इसकी होस्टिंग भी बहुत ही अच्छी है। ये सपोर्ट भी काफी अच्छा प्रदान करते हैं। दोस्तों अगर ऊपर बताई हुई कंपनियों पर आपको पेमेंट करने में दिक्कत हो रही हो तो आप MilesWeb से वेब होस्टिंग खरीद लें। इस पर आप आसानी से पेमेंट कर पायेंगे।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की विदेशी कंपनियों की websites पर हो सकता है की आपको पेमेंट करने में दिक्कत हो। इसके लिए आप या तो Credit Card से पेमेंट कर दें। या फिर एक ऐसा Debit Card इस्तेमाल करें जोकि इंटरनेशनल websites पर पेमेंट कर सकता हो। मैंने ICICI से Debit Card लिया हुआ है जोकि इंटरनेशनल websites पर पेमेंट करने में सक्षम हैं।
दोस्तों चौथी कंपनी है A2 Hosting। यह भी एक बहुत ही जानी-मानी वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनी है। इसके वेब होस्टिंग प्लान्स भी काफी सस्ते होते हैं और यह कंपनी आपको एक बेहतरीन वेब होस्टिंग experience प्रदान करती है। तो आप चाहें तो इससे भी वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।
आज के समय में वेब होस्टिंग बहुत ही सस्ते में मिल जाती है तो कोई भी आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकता है।
Domain Name:
दोस्तों जिस प्रकार से हमे लोग हमारे नाम से जानते हैं उसी प्रकार से हमारी websites का भी एक नाम होता है जिसे हम Domain Name कहते हैं। जैसे की www.google.com या www.facebook.com इत्यादि। तो आपको भी अपनी वेबसाइट के लिए एक domain name खरीदना होगा।
कई कम्पनिया आपको अपने वेब होस्टिंग प्लान के साथ डोमेन फ्री में दे देतीं हैं। लेकिन मै आपसे आग्रह करूँगा की आप हमेशा डोमेन दूसरी कंपनी से खरीदें। इसके दो फायदे होते हैं।
- Website को ट्रांसफर करने में आसानी होती है।
- अगर आपकी website हैक हो जाती है तो कम से कम आपके पास अपने डोमेन का access होगा। दोनों वेब होस्टिंग और डोमेन अकाउंट का एक साथ हैक होना काफी मुश्किल है।
Domain कहाँ से खरीदें?
दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सी कम्पनिया डोमेन बेचती हैं लेकिन मै आपको NameCheap से domain खरीदने की सलाह दूँगा।
मुझे Namecheap इसलिए पसंद है क्यूँकि एक तो ये डोमेन सस्ते में देती है। दूसरा ये फ्री में आपको डोमेन की प्राइवेसी भी देती है जोकि आपको अन्य जगह पर खरीदनी पड़ती है। हालाँकि .in वाले डोमेन्स के लिए कानूनी कारणो की वजह से ये उन्हें डोमेन प्राइवेसी नहीं प्रदान कर पाती है। लेकिन अन्य domains के लिए आपको फ्री में लाइफटाइम के लिए domain privacy दे देती है।
दूसरी कंपनी जिससे की आप domain खरीद सकते हैं वो है Godaddy। यह भी एक अच्छा विकल्प है लेकिन मुझे इसके मुक़ाबले Namecheap ज्यादा पसंद है।
Installing WordPress:
दोस्तों जब आप ये दोनों चीजे खरीद लेते है तो आप अपनी वेबसाइट बनाने के लिए तैयार हो जाते हैं। अब आपको बस अपनी web hosting पर WordPress को install करना होगा जिसके बाद आपकी वेबसाइट चालू हो जाएगी।
आप अपनी Web Hosting पर cPanel से WordPress को Install कर सकते हैं। मैंने WordPress को cPanel से कैसे Install करना है पर एक पूरा पोस्ट लिखा हुआ है जिसे आप पढ़ सकते हैं। ये पोस्ट बहुत ही detailed है और इसमें मैंने बहुत सारे चित्रों का इस्तेमाल किया है ताकि आप आसानी से अपने hosting cPanel से WordPress को इनस्टॉल कर सकें।
हालाँकि आपको फिर भी अगर WordPress को install करने में दिक्कत आ रही है तो आप मुझे contact भी कर सकते हैं। मुझे contact करने के लिए आप मेरी वेबसाइट पर दिए contact फॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WordPress को अपनी Web Hosting पर install करने के लिए आप नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक कर सकते हैं।