
दोस्तों जब हम WordPress को install करते हैं तो by default WordPress हमारे Posts के लिए एक अलग तरह का URL generate करता है जोकि न तो देखने में अच्छा होता है और न ही SEO के लिहाज से।
उदहारण के तौर पर आप नीचे दिए हुए लिंक को देख सकते हैं जोकि WordPress ने मेरे एक post के लिए generate किया है।
https://hostinghindi.in/?p=457
दोस्तों आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं की ये पोस्ट लिंक न तो देखने में अच्छा लग रहा है और न ही इससे हम ये पता कर पा रहें हैं की हमारा पोस्ट किस बारे में है।
दोस्तों अगर हम इस लिंक को SEO के लिहाज से देखे तो हमारे पोस्ट का लिंक बिलकुल भी SEO Friendly नहीं है इसलिए हो सकता है की इस लिंक की वजह से हमारे पोस्ट को rank होने में समस्या हो।
यही कारण है की ज्यादातर Professional Bloggers इस तरह के URL का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
Professional Bloggers जिस प्रकार के URLs का इस्तेमाल करते हैं वो सीधे तौर पे आपको पोस्ट की जानकारी प्रदान करते हैं और साथ ही उनमे post से related keywords भी होते हैं जोकि उनकी websites को rank कराने में मदद करते हैं।
तो दोस्तों चलिए आज हम अपने इस पोस्ट में जानते हैं की हम अपने WordPress के posts के URLs को कैसे बदलें।
WordPress के Post URL को कैसे बदलें ?
दोस्तों WordPress के Post URLs को बदलना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको बस नीचे दिए हुए बिन्दुओ का पालन करना है:
- सबसे पहले आप अपनी WordPress Website पर login करें।
- उसके बाद आप Left Side में दिए हुए Menu में से Settings के ऊपर अपने mouse का pointer ले जाये और लिस्ट में से Permalinks पर Click करें। आप चाहे तो नीचे दिए हुए चित्र की सहायता भी ले सकते हैं।
- अब आप Permalinks Settings पेज पर पहुँच जायेंगे।
- इस पेज पर आपको Common Settings के नीचे कई तरह के Permalinks दिखेंगे। इनमे से आप अपने मन मुताबिक़ Permalink चुन सकते है।
- मै Post Name वाला Permalink इस्तेमाल करता हूँ क्यूँकि यह सीधा मेरे domain name के बाद मेरे post की heading को मेरे पोस्ट लिंक से जोड़ता है। आप इसका उदहारण इस पोस्ट के URL के रूप में देख सकते हैं जोकि कुछ इस प्रकार है :
https://hostinghindi.in/how-to-change-post-url-in-wordpress - दोस्तों जब आप अपने पसंद का permalink चुन लें तो नीचे की तरफ जाकर Save Changes के बटन को click कर दें। इससे आपकी settings save हो जाएँगी।
- अब आप अपने Posts के नए generate हुए permalinks देख सकते हैं।