दोस्तों अगर आप भी एक Website बनाना चाहते हैं लेकिन आपका बजट आपके लिए एक समस्या है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। इस पोस्ट में मै आपको बताऊँगा की कैसे आप मात्र 40 रुपये प्रति माह में एक अच्छी Web Hosting खरीद सकते हैं और अपनी Website बना सकते हैं।
40 रूपये में Web Hosting खरीदें।
दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पर अनेको Web Hosting कम्पनिया है लेकिन ज्यादातर कम्पनियों पर Web Hosting की कीमत 200 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति माह तक है जोकि कुछ नए users के लिए थोड़ी ज्यादा है।
हालाँकि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्यूँकिअब मै जिस कंपनी के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ वो भारत की एक बहुत ही अच्छी Web Hosting Company है और ये आपको मात्र 40 रुपये प्रति माह में Web Hosting प्रदान करती है।
यह कंपनी है MilesWeb!
दोस्तों MilesWeb एक बहुत ही जानी-मानी कम्पनी है जोकि केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्वभर में Web Hosting प्रदान करती है।
इसके सस्ते प्लान का मतलब ये न समझे की इसकी Web Hosting अच्छी नहीं होगी। आप इंटरनेट पर इस कंपनी के बारे में अनेको अच्छे reviews ढूंढ सकते हैं।
इस कंपनी ने नए users की minimum requirements को देखते हुए अपने प्लान्स बनाये है।
MilesWeb पर आपको हर बजट और हर तरह की वेबसाइट के लिए प्लान मिल जाता है। तो अगर आपकी Website भविष्य में बड़ी हो जाती है और उस पर अच्छा ट्रैफिक आने लगता है तो आप आसानी से अपने प्लान को upgrade भी कर सकते हैं।
MilesWeb आपको एक बहुत ही अच्छा Support भी प्रदान करती है तो अगर कभी भी आपको उनकी मदद की जरूरत पड़े तो आप उनसे संपर्क कर सकते हैं।
दोस्तों MilesWeb का बेसिक 40 रुपये प्रति माह वाला प्लान आपको बहुत सी अच्छी सुविधाएं प्रदान करता है जिनकी वजह से आप आसानी से न केवल अपनी वेबसाइट बना पाते हैं बल्कि आप उसे अच्छे से चला भी पाते हैं।
तो चलिए दोस्तों जानते हैं की MilesWeb आपको अपने प्लान के साथ क्या-क्या सुविधाएं देती है :
MilesWeb के बेसिक प्लान के साथ मिलने वाली सुविधाये:
MilesWeb ने अपना बेसिक प्लान Tyro नाम से मार्केट में उतारा है और यह प्लान आपको 80% की छूट पर Web Hosting प्रदान करता है।
इस प्लान के साथ आपको बहुत सी अच्छी सुविधाये मिलती हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं :
- 1 Website को होस्ट करने की सुविधा
- 1GB SSD Storage
- Unlimited Bandwidth
- Website Builder
- Free SSL Certificate
- Multiple Data Center Locations
- cPanel + Softaculous Apps Installer
- 3 MySQL Databases
- 10 Email Accounts
- Multiple PHP Versions
- 30 Days Money Back Guarantee
- 24/7/365 Support और बहुत कुछ।
दोस्तों ये तो कुछ खास सुविधाये है जिनके बारे में मैंने बात की है इसके अलावा भी MilesWeb आपको ढेरो सुविधाएं मुहैया कराती है।
MilesWeb के बारे में कुछ खास बाते
दोस्तों MilesWeb आपको Full SSD Hosting प्रदान करती है जोकि एक Fast Website बनाने के लिए बहुत ही जरूरी होती है। जो लोग SSD के बारे में नहीं जानते है उन्हें मै बता देना चाहता हूँ की Web Hosting कम्पनिया हमे जो Web Space प्रदान करतीं हैं वो या तो Hard Disk होती है या SSD (Solid State Drive) होती है।
Hard Disk के मुक़ाबले Solid State Drives ज्यादा तेज़ी से Data को transfer करतीं हैं जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट बहुत ही तेज़ Load होती है।
आज के समय में जब गूगल Speed को एक Ranking Factor की तरह देखता है तो आपको अपनी Website, SSD Storage वाली Web Hosting पर ही बनानी चाहिए।
दूसरी जो सबसे खास बात है MilesWeb के बारे में वो ये है की ये आपको कई सारे Data Centers उपलब्ध कराती है जिनमे से आप अपने सबसे पास वाला Data Center चुन सकते हैं।
जो लोग Data Center Location के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें मै बता देना चाहता हूँ की Data Center Location वो जगह होती है जहाँ पर आपकी Website होस्ट होती है।
आपका Data Center आपके website visitors के जितना करीब होगा आपकी website उनके लिए उतनी ही तेज़ load होगी। जैसे मैंने अपनी Website को Singapore में होस्ट किया हुआ है क्यूँकि Singapore भारत के बहुत ही नजदीक है और मेरी वेबसाइट पर भारत या इसके आसपास के देशो का ही ज्यादा ट्रैफिक आता है।
यही कारण है की मेरी वेबसाइट आपको एक अच्छा user experience प्रदान कर पाती है।
MilesWeb पर आपको India, Singapore, USA, UK, Australia और Canada, Data Center Locations के तौर पर मिल जाते हैं।
दोस्तों MilesWeb की तीसरी सबसे खास बात ये है की ये कंपनी आपको बहुत ही अच्छे लेवल की security भी प्रदान करती है। यह आपके Server पर network firewall इनस्टॉल करके रखती है, Brute-force protection देती है और Malwares से भी बचाती है। आप इसके security के Full Features के बारे में इसकी Website पर पढ़ सकते हैं।
MilesWeb आपको आपकी Website के लिए Backup की सुविधा भी उपलब्ध कराती है। हालाँकि आपको इसके लिए 25 रूपये प्रति माह extra देने होते हैं।
MilesWeb को क्यों चुनें?
दोस्तों MilesWeb एक बहुत ही अच्छी Web Hosting कंपनी है जोकि आपको सस्ते दामों में एक अच्छी Web Hosting प्रदान करती है।
इनका after sales support भी काफी अच्छा है जिसकी वजह से भी आप इसे चुन सकते हैं।
MilesWeb का बेसिक प्लान भी आपको काफी सारी सुविधाएं उपलब्ध करा देता है। हालाँकि अगर आपको और ज्यादा resources की जरूरत होती है तो आप थोड़े पैसे और देकर अपना प्लान कभी भी अपग्रेड कर सकते हैं।
MilesWeb की Web Hosting काफी अच्छी है जिसकी वजह से ये आपकी Website को हमेशा ऑनलाइन बनाये रखती है। इनको अपनी Service पर इतना भरोसा है की ये आपको 30 Days Money Back Guarantee भी उपलब्ध कराते हैं।
दोस्तों MilesWeb पर तीन तरह की पेमेंट स्कीम है। पहली आप इस कंपनी में Monthly पेमेंट कर सकते हैं जिसमे की आपको बेसिक प्लान के लिए 200 रुपये प्रति माह देना होगा।
जबकि अगर आप सालाना पेमेंट को चुनते हैं तो आपको इसी प्लान के लिए 100 रुपये प्रति माह देना होगा।
हालाँकि इसकी तीसरी पेमेंट स्कीम बहुत ही सस्ती है जिसमे की आपको केवल 40 रुपये प्रति माह देना होगा। इसलिए मै आपको इसका 3 साल वाला प्लान चुनने की सलाह दूँगा। यह आपको monthly और yearly प्लान के मुक़ाबले बहुत ही सस्ता पड़ेगा।
MilesWeb पर WordPress को कैसे Install करें?
दोस्तों अगर आप भी WordPress की Website बनाना चाहते हैं तो आप उसे MilesWeb पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।
MilesWeb आपको एक cPanel देती है जिसमे की एक Softaculous Apps Installer नाम का Tool होता है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने server पर WordPress को install कर सकते हैं और 5-10 मिनट के अंदर ही अपनी WordPress की Website को Launch कर सकते हैं।
दोस्तों cPanel के जरिये Softaculous Apps Installer का इस्तेमाल करके WordPress को कैसे Install करना है पर मैंने एक बहुत ही Detailed पोस्ट लिखा है जिसकी मदद से आप आसानी से WordPress को अपने Server पर install कर लेंगे।