
दोस्तों अगर आप भी अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं और उसके लिए एक अच्छी Web Hosting Service की तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आयें हैं।
इस पोस्ट में मै आपको भारत के लिए 10 सबसे अच्छी Web Hosting Services के बारे में बताऊँगा जिनसे की आप बिना संकोच किये Web Hosting खरीद सकते हैं।
इससे पहले की मै आपको इन Best Web Hosting Services के बारे में बताना शुरू करूँ मै आपको बताना चाहता हूँ की मैंने इन कंपनियों को चुनने के लिए किन मापदण्डों का इस्तेमाल किया है।
दोस्तों मैंने इन Web Hosting Services को चुनने के लिए मूलतः 4 मापदण्डों का इस्तेमाल किया है। ये मापदण्ड है :
1. Data Center Location: दोस्तों data center location वह जगह होती है जहाँ से आपकी वेबसाइट होस्ट होती है। आपकी वेबसाइट जितनी दूर से होस्ट होगी उसकी स्पीड उतनी ही धीमी होगी।
अगर आपकी वेबसाइट पर भारत से ट्रैफिक ज्यादा आता है तो आपको अपनी वेबसाइट को भारत में या इसके आस-पास के छेत्र में होस्ट करनी चाहिए। इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत ही अच्छी हो जायेगी और आपके वेबसाइट के users को भी एक बहुत ही अच्छा user-experience मिलेगा।
यही कारण है दोस्तों की मैंने अपनी इस वेबसाइट को Singapore से होस्ट किया हुआ है। Singapore भारत के काफी नजदीक है इस कारण से आपको मेरी वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी महसूस होती है।
2. WordPress Hosting: दोस्तों आज के समय में लोग ज्यादातर WordPress पर वेबसाइट बनाते हैं। यही कारण है की मैंने इन Services को चुनते समय ये देखा की ये कम्पनिया आपको WordPress Hosting प्रदान कर रहीं है या नहीं।
मैंने जो Services चुनीं हैं उन सभी ने अपने servers को WordPress के लिए optimize किया हुआ है जिसकी वजह से WordPress पर बनी Websites को एक बेहतरीन performance मिलता है।
3.Value for Money: तीसरी चीज जिसका मैंने खास ख्याल रखा है वह ये है की मैंने इन Services को चुनते समय ये देखा की क्या ये Services आपको आपके निवेश किये हुए पैसो की अच्छी Value दे रहीं है की नहीं।
इस लिस्ट में जो भी कंपनिया है वो सभी आपको आपके निवेश किये हुए पैसो की अच्छी value प्रदान कर रहीं हैं।
4. Support: दोस्तों जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो हमे ये देखना चाहिए की उसमे हमे खरीद के बाद कैसा support मिल रहा है। इसलिए ही मैंने इन Services को चुनते समय ये खास ध्यान में रखा की ये अच्छा support प्रदान करतीं हैं या नहीं।
मैंने इस लिस्ट में केवल उन ही Web Hosting Services को जगह दी है जोकि आपको अच्छा support प्रदान करतीं हैं तो आप इनमे से किसी से भी बिना संकोच किये होस्टिंग खरीद सकतें हैं।
ये तो हो गयी Web Hosting Services को चुनने के लिए इस्तेमाल किये हुए मापदण्डो की बात। तो चलिए अब जानते हैं इन 10 बेहतरीन Web Hosting Services के बारे में।
भारत की 10 सबसे अच्छी Web Hosting Services 2020 में। 10 Best Web Hosting Services for India in 2020:
नीचे भारत की 10 सबसे अच्छी Web Hosting प्रदान करने वाली कंपनियों की जानकारी है। आप इनमे से किसी को भी अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए चुन सकते हैं।
1. SiteGround

दोस्तों SiteGround एक बहुत ही लोकप्रिय Web Hosting प्रदान करने वाली कम्पनी है। यह कंपनी WordPress के लिए बेहतरीन वेब होस्टिंग प्रदान करती है। यही कारण है की यह कंपनी लोगो में इतनी लोकप्रिय है।
इसकी बेहतरीन Web Hosting का अंदाजा आप इस चीज से ही लगा सकते हैं की WordPress खुद इस कंपनी को Recommend करती है WordPress पर बनी websites को होस्ट करने के लिए।
दोस्तों ऐसा नहीं है की SiteGround केवल WordPress Websites को ही होस्ट करती है बल्कि आप इस पर विभिन्न प्रकार की Websites होस्ट कर सकते हैं।
SiteGround पर एक बेसिक Web Hosting प्लान केवल $3.95 प्रति माह से चालू हो जाता है। इस प्लान में आपको बहुत सारी सुविधाये मिलती हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं :
- 1 वेबसाइट होस्ट करने के सुविधा
- 10 GB SSD Storage
- Unmetered Traffic
- Free SSL Certificate
- Free Daily Backups
- 4 Data Center Locations
- WordPress Auto-Updates
- Free Unlimited Email Accounts
- Multiple PHP Versions
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों SiteGround एक बहुत ही अच्छी Web Hosting प्रदान करने वाली कंपनी है तो आप इससे बिना संकोच किये Web Hosting खरीद सकते हैं। मुझे पूरा विश्वास है की ये कंपनी आपको निराश नहीं करेगी।
2. FastComet

दोस्तों FastComet SiteGround जितनी लोकप्रिय तो नहीं है लेकिन यह कंपनी मुझे बहुत पसंद है। मेरी यह वेबसाइट भी FastComet के servers पर होस्टेड है।
SiteGround के विपरीत जोकि एक physical server पर आपकी वेबसाइट को होस्ट करती है। FastComet आपकी वेबसाइट को cloud servers पर होस्ट करती है। यह shared cloud hosting की सुविधा मुहैय्या कराती है जिसकी वजह से आपको Cloud Hosting सामान्य shared hosting के दामों में मिल जाती है।
दोस्तों FastComet भी आपको SiteGround की तरह सभी सुविधाएं मुहैय्या कराती है। बल्कि मै तो ये कहता हूँ की ये SiteGround से कम दामों पर आपको ज्यादा सुविधाएं प्रदान करती है।
FastComet पर एक बेसिक Web Hosting प्लान सिर्फ $3.45 प्रति माह से चालू हो जाता है जोकि लगभग हर बजट का व्यक्ति afford कर पाता है। इस प्लान के साथ FastComet आपको बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करती है जोकि कुछ इस प्रकार हैं :
- 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
- 15GB SSD Storage
- Free Domain Transfer and Renewal
- Free SSL Certificate
- 1 Free Website Tansfer
- Multiple Data Center Locations
- Free Daily Backups
- Multiple PHP Versions
- Unlimited Email Accounts
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
अगर अभी आपकी वेबसाइट किसी अन्य Web Hosting Service के servers पर होस्टेड है और आपको उसे Sift करना है तो आप FastComet को चुन सकते हैं। ये आपकी वेबसइट को फ्री में अपने सर्वर पर ट्रांसफर कर लेते हैं।
ये लोग आपका पूरा cPanel ट्रांसफर कर लेते हैं जिसकी वजह से आपकी सभी websites व ईमेल एकाउंट्स इनके सर्वर पर आ जाते हैं। हालाँकि अगर आप cPanel ट्रांसफर नहीं करवाना चाहते हैं और एक-एक करके अपनी websites को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो मै आपको बता दूँ की ये अपने बेसिक प्लान में केवल एक वेबसाइट को ही ट्रांसफर करते हैं।
FastComet से होस्टिंग खरीदने का एक और फायदा भी है। ये आपके domain को फ्री में ट्रांसफर कर लेते हैं और उसे एक साल के लिए फ्री में renew भी कर देते हैं।
रही बात इनके support की तो दोस्तों इनका सपोर्ट बहुत ही अच्छा है। मुझे अभी तक इनकी होस्टिंग में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आयी है। तो अगर आप चाहे तो इनसे Web Hosting खरीद सकते हैं। ये बेहतरीन Web Hosting प्रदान करते हैं।
3. MilesWeb
दोस्तों MilesWeb एक भारतीय web hosting प्रदान करने वाली कंपनी है जोकि देश-विदेश में Web Hosting प्रदान करती है। इसकी Web Hosting भी बहुत ही शानदार है और इसके प्लान्स बहुत ही सस्ते हैं।
MilesWeb पर एक बेसिक Web Hosting प्लान केवल 40 रुपये प्रति माह से चालू हो जाता है जोकि बहुत ही सस्ता है। तो दोस्तों अगर आपका बजट बहुत ही Tight है तो आप MilesWeb से web hosting खरीद सकते हैं। ये कंपनी आपको निराश नहीं करेगी।
सबसे अच्छी बात MilesWeb की यह है की इस पर आपको पेमेंट करने में समस्या नहीं आएगी। विदेशी वेब होस्टिंग companies में कई बार हमे पेमेंट करने में दिक्कत होती है क्यूँकि वहाँ हमारे Debit Card काम नहीं करते हैं। तो अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप MilesWeb से वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।
MilesWeb अपने बेसिक web hosting प्लान के साथ limited features प्रदान करती है जोकि एक वेबसाइट को start करने के लिए काफी होते हैं। हालाँकि इसके ऊपर के लेवल के प्लान्स भी काफी सस्ते हैं तो अगर आपको भविष्य में ज्यादा resources की जरूरत पड़ती है तो आप आसानी से अपना प्लान upgrade कर सकते हैं।
MilesWeb के बेसिक web hosting प्लान के साथ हमे बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं :
- 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
- 1GB SSD Storage
- Unlimited Bandwidth
- Free SSL Certificate
- 10 Email Accounts
- Multiple Data Center Locations
- Multiple PHP Versions
- Free Website Transfer
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों अगर आपको सस्ते दामों पर अच्छी web hosting चाहिए तो आप MilesWeb को चुन सकते हैं। इनकी Web Hosting और Support बहुत ही अच्छा है।
4. A2 Hosting

A2 Hosting वेब होस्टिंग की दुनिया में एक बहुत ही जाना-माना नाम है। यह कंपनी उचित दामों पर अच्छी quality की web hosting प्रदान करने के लिए जानी जाती है।
ऊपर दी हुई सभी कंपनियों की तरह इसके भी कई देशो में Data Centers हैं जहाँ से आप अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं। भारतीयों के लिए इसका सबसे अच्छा Data Center Singapore में स्थित है। तो अगर आपकी targeted traffic भारतीय जनता है तो आप A2 Hosting से वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।
A2 Hosting पर एक बेसिक web hosting प्लान सिर्फ $3.92 प्रति माह से प्रारम्भ हो जाता है। यह बेसिक प्लान आपको बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है। ये सुविधाएं कुछ इस प्रकार हैं :
- 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
- Unlimited SSD Storage
- Unlimited Bandwidth
- 25 Email Accounts
- Free Website Transfer
- Free SSL Certificate
- 4 Data Center Locations
- Multiple PHP Versions
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों अगर आपको उचित दामों पर एक Powerful Web Hosting चाहिए तो आप A2 Hosting को चुन सकते हैं। ये कंपनी सपोर्ट भी बहुत अच्छा प्रदान करती है।
5. ChemiCloud

ChemiCloud भी एक तेज़ी से उभरती हुई कंपनी है। यह कंपनी FastComet की तरह ही Shared Cloud Hosting प्रदान करती है जोकि काफी सस्ती होती है और आपको एक बहुत ही अच्छा Web Hosting Experience प्रदान करती है।
दोस्तों ChemiCloud सस्ते दामों में बहुत सारे संसाधन प्रदान करने के लिए जानी जाती है जोकि आप इसके प्लान्स से भी अंदाजा लगा सकते हैं।
ChemiCloud पर एक बेसिक Web Hosting प्लान केवल $2.76 प्रति माह से प्रारम्भ हो जाता है। यह बेसिक प्लान आपको बहुत से संसाधन प्रदान करता है जोकि कुछ इस प्रकार हैं:
- 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
- 15 GB SSD Storage
- Unlimited Bandwidth
- Free Domain for Lifetime (As long as you remain their customer)
- Unlimited Email Accounts
- Free Website Transfer Service
- Free SSL Certificates
- Worldwide Data Center Locations
- Free Daily Backups
- Multiple PHP Versions
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों आप इस कंपनी के प्लान्स में उपलब्ध कराये गए संसाधनों से अंदाजा लगा सकते है की यह कंपनी एक Best Value for Money Web Hosting प्रदान करती है।
इस कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है की ये आपको फ्री में लाइफटाइम के लिए domain प्रदान करती है। तो दोस्तों जब तक की आप इनके customer बने रहते हैं ये आपके domain को हर साल फ्री में renew कर देते हैं।
अगर आपको अपने निवेश किये हुए पैसो की best value चाहिए तो आप ChemiCloud से web hosting खरीद सकते हैं। इनका after sale support भी काफी अच्छा है तो आप बिना संकोच किये इनसे Web Hosting खरीद सकते हैं।
6. Hostinger

दोस्तों अगर बजट आपके लिए एक समस्या है तो आप Hostinger से Web Hosting खरीद सकते हैं। Hostinger एक बहुत ही लोकप्रिय Web Hosting प्रदान करने वाली कंपनी है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस चीज से ही लगा सकते हैं की दुनियाभर में Hostinger के 29 Millions से भी ज्यादा Users हैं।
इस कंपनी से रोजाना 15000 से भी अधिक लोग जुड़ जाते हैं। लेकिन ऐसा क्या है इस कंपनी में जोकि लोग इसको इतना पसंद करते हैं ?
दोस्तों Hostinger अपने सस्ते दामों पर अच्छी Quality की Web Hosting प्रदान करने के लिए जानी जाती है। इसके प्लान्स और कंपनियों के मुक़ाबले काफी सस्ते होते हैं जिस कारण से नए users इससे जुड़ना ज्यादा पसंद करते हैं।
Hostinger पर एक बेसिक वेब होस्टिंग प्लान केवल $0.99 प्रति माह से चालू हो जाता है जोकि बहुत ही सस्ता है। इस सस्ते दाम पर भी Hostinger आपको मतलब भर संसाधन उपलब्ध करा देती है जोकि एक वेबसाइट बनाने के लिए काफी होते हैं।
Hostinger के बेसिक Web Hosting प्लान के साथ मिलने वाले संसाधन कुछ इस प्रकार हैं :
- 1 वेबसाइट को होस्ट करने की सुविधा
- 10GB SSD Storage
- 100GB Bandwidth
- Free SSL Certificate
- 1 Email Account
- Multiple Data Center Locations
- Weekly Backups
- Multiple PHP Versions
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों आपने देखा की Hostinger आपको कितने सस्ते दामों पर काफी सारे संसाधन प्रदान कर रही है। तो अगर आपका बजट कम है और आप उस बजट में एक बेहतरीन वेब होस्टिंग चाहते हैं तो मै आपको Hostinger से web hosting खरीदने की सलाह दूँगा।
सभी अच्छी कंपनियों की तरह ही Hostinger भी आपको एक अच्छे Quality का सपोर्ट प्रदान करती है तो आप बिना ज्यादा सोचे इस कंपनी से Web Hosting खरीद सकते हैं।
7. HostGator

HostGator भी एक बहुत ही जानी-मानी वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनी है। बहुत सारे भारतीय users इसकी Web Hosting Services का इस्तेमाल करते हैं। आपने इसके कई सारे विज्ञापन भी देखे होंगे।
यह कंपनी सस्ते दामों में अच्छी वेब होस्टिंग प्रदान करने के लिए जानी जाती है। इसके सभी प्लान्स हर बजट के लोगो को देख कर बनाये गए है। ये कंपनी आपको उचित दामों पर बहुत सारे संसाधन उपलब्ध करा देती है जोकि एक वेबसाइट को बनाने व चलाने के लिए काफी होते हैं।
HostGator पर एक बेसिक web hosting प्लान मात्र $2.75 प्रति माह से चालू हो जाता है। यह बेसिक प्लान आपको बहुत से संसाधन उपलब्ध करता है जैसे :
- 1 वेबसाइट को होस्ट करने की सुविधा
- Unmetered Storage
- Unmetered Bandwidth
- Free SSL Certificate
- Free Website Transfer
- Unlimited Email Accounts
- Free Domain Name With Annual Plans
- Manual Instant Backups
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों HostGator ने भारतीयों के लिए अपनी एक भारतीय वेबसाइट भी बनायीं हुई है लेकिन मै आपको सलाह दूँगा की आप इसकी International वेबसाइट से ही Web Hosting Plans खरीदें। ऐसा मै इसलिए कह रहा हूँ क्यूँकि इसकी International वेबसाइट पर आपको कम दामों में ज्यादा सुविधाएं मिल रहीं हैं।
HostGator की सबसे खास बात यह है की ये आपको अपने annual plans के साथ एक फ्री domain भी देती है जिससे की आपके थोड़े पैसे और बच जाते हैं।
तो दोस्तों अगर आपको एक value for money web hosting चाहिए हो तो आप HostGator से Web Hosting खरीद सकते हैं।
8. Bluehost

Bluehost भी एक बहुत ही प्रचलित web hosting प्रदान करने वाली कंपनी है। FastComet पर अपनी वेबसाइट को होस्ट करने से पहले मैंने अपनी Website को Bluehost के Servers पर होस्ट कर रखा था। हालाँकि उसके Cloud Hosting प्लान्स को बंद करने के बाद मैंने अपनी वेबसाइट को Bluehost से FastComet पर शिफ्ट कर लिया।
इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है की Bluehost एक अच्छी web hosting कंपनी नहीं है। यह बहुत ही लोकप्रिय कंपनी है और इसको WordPress भी WordPress पर बानी websites को होस्ट करने के लिए recommend करती है।
Bluehost के वेब होस्टिंग प्लान्स भी काफी सस्ते होते हैं और ये आपको आपके निवेश किये हुए पैसो की अच्छी value प्रदान करते हैं। यही कारण है की आज भी ज्यादातर लोग Bluehost को अपनी वेबसाइट होस्ट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
Bluehost पर एक बेसिक वेब होस्टिंग प्लान केवल $3.95 प्रति माह से चालू हो जाता है। यह प्लान आपको बहुत सारी सुविधाएं मुहैय्या कराता है जोकि कुछ इस प्रकार है :
- 1 वेबसाइट को होस्ट करने की सुविधा
- 50GB SSD Storage
- Unmetered Bandwidth
- Free SSL Certificate
- 1 Free Domain
- Unlimited Email Accounts
- Multiple PHP Versions
- Manual Backups
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों Bluehost एक बहुत ही अच्छी कंपनी है और इसका Support भी बहुत अच्छा है तो आप चाहे तो इससे भी web hosting खरीद सकते हैं। यह आपको अपने वेब होस्टिंग प्लान्स के साथ एक फ्री domain भी देती है।
9. Namecheap
वैसे तो Namecheap अपनी बेहतरीन domain registration services के लिए जानी जाती है लेकिन यह अच्छी वेब होस्टिंग भी प्रदान करती है।
इसके वेब होस्टिंग प्लान्स भी इसके domains की तरह ही काफी सस्ते होते हैं। यह वेब होस्टिंग प्लान्स आपको सस्ते दामों में बहुत सारे संसाधन उपलब्ध करा देते हैं।
Namecheap पर एक बेसिक web hosting प्लान केवल $1.44 प्रति माह से चालू हो जाता है। यह बेसिक प्लान आपको बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है जोकि कुछ इस प्रकार हैं :
- 3 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
- 20GB SSD Storage
- 1 Free Domain & Privacy Protection With Annual Plans
- Unmetered Bandwidth
- Free SSL Certificate
- Twice A Week Backup
- Two Data Center Locations
- 30 Email Accounts
- Multiple PHP Versions
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों मैंने Namecheap की भी वेब होस्टिंग इस्तेमाल की है और मुझे इसकी वेब होस्टिंग भी काफी पसंद आयी थी। इनका support भी बहुत ही अच्छा है तो आप बिना संकोच किये इनसे web hosting खरीद सकते हैं।
10. BigRock

दोस्तों BigRock भी एक बहुत ही जानी-मानी कंपनी है। आपने इसके कई सारे विज्ञापन अपने टी.वी. पर देखे होंगे।
यह कंपनी भी आपको उचित दामों पर एक अच्छी वेब होस्टिंग प्रदान करती है। साथ ही ये आपको दो Data Center Locations भी उपलब्ध कराती है। इसके Data Centers भारत और USA में स्थित हैं तो आप अपने मनचाहे data center को चुन सकते हैं। हालाँकि इसके भारतीय data center की होस्टिंग फीस USA के मुक़ाबले थोड़ी ज्यादा है।
BigRock पर एक बेसिक वेब होस्टिंग प्लान केवल 99 रूपए प्रति माह से चालू हो जाता है। इस बेसिक प्लान में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं:
- 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
- 20GB Web Space
- 100GB Bandwidth
- Free SSL Certificate
- Two data center locations (Different prices for both)
- 5 Email Accounts
- Multiple PHP Versions
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों BigRock भी एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है तो आप इससे भी वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।
तो दोस्तों ये थी भारत की 10 सबसे अच्छी Web Hosting Services जिनसे की आप वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।