
Best Cloud Hosting Providers: Cloud Hosting आज के समय की एक बहुत ही प्रचलित Web Hosting है। इसके बहुत से लाभ होते है जिसकी वजह से आज बहुत से Users अपनी साधारण Shared Web Hosting को छोड़ कर इस पर अपनी websites को shift कर रहें हैं।
लेकिन Cloud Web Hosting में ऐसा क्या है जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं ?
दोस्तों ये एक वाजिफ सवाल है जिसका उत्तर हमें पता होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं की आखिर Cloud Web Hosting के क्या फायदे हैं?
Cloud Hosting के फायदे :
दोस्तों Shared Web Hosting में आपकी website एक Physical Web Server पर होस्ट होती है। उस सर्वर पर आपके अलावा भी बहुत सारे Users होते है। इस Web Server पर हर User को कुछ Storage Space दिया जाता है और कुछ Bandwidth प्रदान की जाती है।
क्यूँकि शेयर्ड होस्टिंग में एक सर्वर पर कई सारी Websites होस्ट होती हैं तो हो सकता है कुछ websites पर उनकी लिमिट से ज्यादा ट्रैफिक आने लगे जिसकी वजह से सर्वर पर लोड पड़ने लगे। लोड पढ़ने से सर्वर धीमा हो सकता है जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट भी धीमे लोड होने लगे या लोड ही न हो। आसान शब्दों में कहूँ तो इस प्रकार की Web Hosting में आपकी वेबसाइट Offline हो सकती है।
Cloud Hosting इस समस्या का समाधान आपकी वेबसाइट को किसी एक Physical Web Server पर होस्ट न करके कई सारे Virtual Servers पर होस्ट करके निकालती है।
क्यूँकि आपकी वेबसाइट कई सारे servers पर होस्ट होती है तो हर सर्वर का लोड बँट जाता है। इस प्रकार से किसी भी एक Web Server पर अत्याधिक लोड नहीं पड़ता है।
अगर किसी एक Server पर लोड ज्यादा होता है या वो बंद हो जाता है तो दूसरा Web Server उसकी जगह ले लेता है और आपकी वेबसाइट को हमेशा ऑनलाइन बनाये रखता है।
Security के लिहाज से भी Cloud Hosting काफी बेहतर होती है क्यूँकि इसमें आपकी वेबसाइट की Files कई सारे servers पर hosted रहती हैं। तो अगर एक server ख़राब भी हो जाता है तो आप अपनी website की Files को दूसरे servers से recover कर सकते हैं।
इन फायदों के अलावा भी Cloud Web Hosting के बहुत सारे फायदे होते हैं जिन्हे की आप नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
तो दोस्तों ये तो थी Cloud Hosting के फायदों की बात तो चलिए अब जानते हैं 10 Best Cloud Hosting Services के बारे में जिन्हें की आप 2020 में अपनी websites को होस्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Best Cloud Hosting Providers – 10 सबसे अच्छी Services
दोस्तों नीचे मैंने 2020 की सबसे बेहतरीन Cloud Hosting प्रदान करने वाली कंपनियों के बारे में जानकारी दी है जिनसे की आप बिना संकोच किये Cloud Web Hosting खरीद सकते हैं।
1. FastComet

दोस्तों यह मेरी एक बहुत ही पसंदीदा Cloud Hosting प्रदान करने वाली कंपनी है। मैंने खुद इस कंपनी से Web Hosting ले रखी है। इस कंपनी की सबसे खास बात ये है की यह आपको Shared Hosting के दामों में क्लाउड होस्टिंग प्रदान करती है।
FastComet का पूरा प्लेटफार्म ही क्लाउड होस्टिंग पर based है जिसकी वजह से इस पर आपको केवल और केवल Cloud Hosting ही मिलती है।
FastComet पर एक साधारण Cloud Hosting प्लान मात्र $3.45 प्रति माह से चालू हो जाता है। यह प्लान आपको बहुत सी सुविधाये प्रदान करता है जोकि कुछ इस प्रकार हैं।
- 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
- 15GB SSD Storage
- ~25000 Visits Per Month (This is just an estimated traffic)
- Free Domain Transfer & Renewal
- 1 Free Website Transfer
- Multiple Data Center Locations
- Free SSL Certificate
- Free Daily Backups
- Multiple PHP Versions
- Various Security Features
- Unlimited Email Accounts
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों FastComet के प्लान्स की 4 चीजे मुझे बहुत पसंद हैं।
- ये आपके Domain को फ्री में ट्रांसफर करती है और उसे एक साल के लिए फ्री में renew भी करती है। तो अगर आपका कोई Domain Expire होने वाला हो तो आप उसे FastComet पर शिफ्ट कर लें इससे आपके पैसे बच जायेंगे।
- ये आपकी वेबसाइट को फ्री में अपने सर्वर पर ट्रांसफर करती है। अगर आपकी अभी की होस्टिंग में cPanel है तो मै आपको सलाह दूँगा की आप FastComet को अपना cPanel ट्रांसफर करने के लिए बोलें जिससे की आपकी सभी websites और email accounts उनके सर्वर पर आ जायेंगे। हालाँकि अगर आप एक-एक करके अपनी websites को ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो FastComet अपने बेसिक प्लान में केवल एक ही website को ट्रांसफर करती है।
- FastComet आपको फ्री में Daily Backups प्रदान करती है जिसके लिए बहुत सी अन्य Web Hosting कंपनिया आपसे extra पैसे लेती हैं।
- FastComet का Support बहुत ही अच्छा है।
दोस्तों FastComet एक बहुत ही अच्छी Web Hosting Provider है तो अगर आप भी अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप FastComet से Cloud Hosting ले सकते हैं।
इस Lockdown के दौरान FastComet ने अपने बेसिक प्लान में 90% का Discount देने का फैसला किया है। इस समय इसका एक बेसिक वेब होस्टिंग प्लान आपको केवल $1 प्रति माह में मिल रहा है तो इस अवसर का लाभ उठाये और FastComet से वेब होस्टिंग प्लान खरीद लें।
2. ChemiCloud

ChemiCloud बहुत ज्यादा जानी-मानी कंपनी तो नहीं है लेकिन यह भी एक बहुत ही अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है जोकि आपको शेयर्ड होस्टिंग के दामों में क्लाउड होस्टिंग प्रदान करती है। यही कारण है की इन दिनों यह कंपनी बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही है।
इस कंपनी का भी प्लेटफार्म FastComet की तरह ही Cloud Based है जिसकी वजह से ये आपको केवल Cloud Hosting ही प्रदान करती है।
FastComet की तुलना में ChemiCloud के Web Hosting Plans थोड़े सस्ते हैं और साथ ही यह कंपनी आपको फ्री में एक Domain भी प्रदान कर देती है।
ChemiCloud पर एक बेसिक Web Hosting प्लान मात्र $2.76 प्रति माह से चालू हो जाता है जिसमे की आपको बहुत सी सुविधायें मिल जाती हैं। ये सुविधायें कुछ इस प्रकार हैं :
- 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
- 15GB SSD Storage
- Unlimited Bandwidth
- Free Domain Name for Lifetime
- Free Website Transfer
- Unlimited Email Accounts
- Free Daily Backups
- Free SSL Certificate
- Worldwide Data Center Locations
- Multiple PHP Versions
- Various Security Features
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों ChemiCloud आपको फ्री में Lifetime के लिए Domain प्रदान करती है जिसका मतलब यह है की जब तक आप इनके customer रहेंगे तब तक ये आपके डोमेन को हर साल फ्री में renew करते रहेंगे। तो अगर आप Domain खरीदने पर extra पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो ChemiCloud आपके लिए एक Best Option है।
ChemiCloud की Web Hosting भी काफी अच्छी है तो आप बिना संकोच किये इससे Cloud Web Hosting खरीद सकते हैं।
3. Hostinger

दोस्तों Hostinger वेब होस्टिंग की दुनिया में एक बहुत ही जाना-माना नाम है। यह कंपनी सस्ते दामों में बेहतरीन Web Hosting प्रदान करने के लिए जानी जाती है।
यह कंपनी अन्य प्रकार की वेब होस्टिंग के साथ क्लाउड वेब होस्टिंग भी प्रदान करती है। इसके क्लाउड होस्टिंग प्लान्स medium और high traffic websites को देखते हुए बनाये गये हैं जिसकी वजह से इसके Cloud Hosting प्लान ऊपर बताई हुई कंपनियों की तुलना में थोड़े महँगे हैं।
Hostinger पर एक बेसिक Cloud Hosting प्लान मात्र $7.45 प्रति माह से चालू हो जाता है। यह प्लान आपको बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है जोकि कुछ इस प्रकार हैं :
- Unlimited Websites होस्ट करने की सुविधा।
- 100GB SSD Storage
- Unlimited Bandwidth
- Free Domain Name and SSL Certificate
- 1 Dedicated IP Address
- Unlimited Email Accounts
- Free Daily Backups
- Multiple Data Center Locations
- Multiple PHP Versions
- Various Security Features
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों Hostinger एक बहुत ही अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है जिससे की विश्वभर में 29 मिलियन से भी ज्यादा users जुड़े हुए हैं। तो अगर आप भी एक बहुत ही लोकप्रिय और अच्छी कंपनी से साथ जाना चाहते हैं तो Hostinger आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
4. HostGator

Hostinger की तरह ही HostGator भी एक बहुत ही जानी-मानी Web Hosting Provider है। यह कंपनी भी विभिन्न प्रकार की वेब होस्टिंग प्रदान करती है जिनमे से एक Cloud Hosting भी है।
HostGator ने अपने क्लाउड होस्टिंग प्लान्स हर बजट के लोगो को देखते हुए बनाये है जिसकी वजह से आपको एक दमदार क्लाउड होस्टिंग सस्ते दामों में मिल जाती है।
HostGator पर एक बेसिक क्लाउड होस्टिंग प्लान मात्र $4.95 प्रति माह से चालू हो जाता है। यह बेसिक प्लान आपको बहुत सी सुविधाएं मुहैया करता है जोकि कुछ इस प्रकार हैं :
- एक वेबसाइट को होस्ट करने की सुविधा
- Unmetered Storage
- Unmetered Bandwidth
- 1 Free Domain Name
- Free SSL Certificate
- Various Security Features
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों HostGator भी एक बहुत ही अच्छा विकल्प है तो अगर आप चाहें तो इससे भी क्लाउड होस्टिंग खरीद सकते हैं। इनका Support भी बहुत ही अच्छा है।
5. Cloudways

दोस्तों Cloudways एक ऐसी Web Hosting प्रदान करने वाली कंपनी है जोकि आपको 5 अलग-अलग Cloud Providers से जोड़ती है।
ये Cloud Providers हैं – DigitalOcean, Linode, VULTR, AWS और Google Cloud.
दोस्तों इन पाँचो Cloud Providers के दाम अलग-अलग हैं तो आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कोई भी Cloud Provider को चुन सकते हैं। हालाँकि Cloudways पर सबसे सस्ता Cloud Hosting प्लान DigitalOcean के क्लाउड के साथ चालू होता है जिसमे की आपको $10 में एक महीने की वेब होस्टिंग मिल जाती है।
यह बेसिक प्लान आपको बहुत सी सुविधाये मुहैय्या कराता है जैसे :
- Unlimited Websites को होस्ट करने की सुविधा
- 25GB Storage
- 1TB Bandwidth
- Free SSL Certificate
- Free Website Transfer
- Automated Backups
- Multiple Data Center Locations
- Various Security Features
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों अगर आपको कई सारे Cloud Providers एक जगह पर चाहिए हों या आप एक Managed Cloud Hosting की तलाश कर रहे थे तो Cloudways आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
6. TMDHosting

दोस्तों TMDHosting भी एक बहुत तेज़ी से बढ़ती हुई कंपनी है। यह कंपनी भी विभिन्न प्रकार की वेब होस्टिंग प्रदान करती है जिनमे से एक Cloud Hosting है।
TMD के क्लाउड होस्टिंग प्लान भी काफी budget friendly हैं तो कोई भी व्यक्ति इसके प्लान्स को afford कर सकता है।
TMD पर एक बेसिक Cloud Hosting प्लान मात्र $5.95 प्रति माह से चालू हो जाता है। यह प्लान आपको बहुत सी सुविधाएं मुहैय्या करता है जोकि कुछ इस प्रकार हैं :
- 1 वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा
- Unlimited SSD Storage
- Unlimited Bandwidth
- 1 Free Domain Name
- Free SSL Certificate
- Free Website Transfer Service
- Multiple PHP Versions
- Unlimited Email Accounts
- Various Security Features
- Multiple Data Center Locations
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों TMDHosting आपको एक Value for Money वेब होस्टिंग प्रदान करती है तो आप इसे अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए चुन सकते हैं। यह कंपनी आपको निराश नहीं करेगी।
7. SiteGround

SiteGround एक बहुत ही Popular वेब होस्टिंग Provider है। यह खास तौर पर WordPress के लिए बेहतरीन Web Hosting प्रदान करने के लिए जानी जाती है। हालाँकि यह कंपनी भी ज्यादातर कम्पनियो की तरह ही विभिन्न प्रकार की Web Hosting Services प्रदान करती है।
इतनी Popular होने के बाद भी मैंने इस कंपनी को सातवें स्थान पर इसलिए रखा है क्यूँकि इसके क्लाउड होस्टिंग के प्लान बहुत ही महॅंगे हैं।
SiteGround के Cloud Hosting प्लान बड़ी Websites को देखते हुए बनाये गये हैं जिस कारण से इसके प्लान्स काफी महँगे हैं।
SiteGround पर एक बेसिक Cloud Hosting Plan $80 प्रति माह से चालू होता है जिसमे की आपको बहुत सी सुविधायें मिल जाती हैं। ये सुविधायें कुछ इस प्रकार हैं :
- Unlimited Websites को होस्ट करने की सुविधा
- 40GB SSD Storage
- 5TB Bandwidth
- Free SSL Certificate
- 1 Dedicated IP Address
- Free Daily Backups
- Multiple Data Center Locations
- Various Security Features
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
अगर आपकी वेबसाइट की requirements बहुत ज्यादा है तो आप SiteGround को चुन सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छी कंपनी है तो आप बिना संकोच किये इससे वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।
8. Kinsta

दोस्तों Kinsta एक Managed WordPress Hosting Provider है जिसका प्लेटफार्म भी Cloud Based है जिसका मतलब यह आपको केवल Cloud Hosting ही प्रदान करती है।
क्यूँकि यह एक Managed WordPress Hosting Provider है तो यह आपको केवल WordPress वेबसाइट को ही होस्ट करने देती है। हालाँकि Managed WordPress Hosting Provider होने के नाते यह आपको WordPress के लिए बहुत ही अच्छी सेवाएं प्रदान करती है।
Kinsta पर एक बेसिक Managed WordPress Hosting Plan $30 प्रति माह से चालू हो जाता है जोकि आपको बहुत सी सेवाएं प्रदान करता है जैसे :
- 1 वेबसाइट को होस्ट करने की सुविधा
- 10GB SSD Storage
- ~20000 Visits Per Month
- Free CDN Up To 50GB
- 1 Free Premium Migration Service
- Unlimited Basic Migrations from Other Hosts
- Google Cloud Platform
- 23 Data Center Locations to Choose from
- Automated Daily Backups
- Multiple PHP Versions
- Various Security Features
- Free SSL Certificates
- White-Labeled Cache Plugin
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों अगर आप थोड़ा ज्यादा पैसा Pay करना afford कर सकते हैं और आपको केवल WordPress की ही वेबसाइट को होस्ट करना है तो आप Kinsta को चुन सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छी Managed WordPress Hosting Provider कंपनी है जिसका प्लेटफार्म गूगल की Cloud Services का इस्तेमाल करता है।
9. BigRock

दोस्तों भारतीय बाजार में BigRock एक बहुत ही जाना-माना नाम है। यह कंपनी भारतीय ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की Web Hosting प्रदान करती है जिनमे की क्लाउड होस्टिंग भी शामिल है।
BigRock के Cloud Hosting Plans भी काफी सस्ते है जिसकी वजह से हर बजट का व्यक्ति इसकी क्लाउड होस्टिंग को Afford कर सकता है।
BigRock पर एक बेसिक क्लाउड होस्टिंग प्लान केवल ₹399 प्रति माह से चालू हो जाता है जोकि काफी बजट फ्रेंडली है। यह बेसिक प्लान आपको बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है जैसे :
- 1 Website को होस्ट करने की सुविधा
- Free SSL Certificate
- 1GB Disk Space
- Unmetered Bandwidth
- Various Security Features
- Two Data Center Locations
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
दोस्तों BigRock की वेब होस्टिंग में आपको दो Data Center Locations मिलती हैं जिनमे से एक USA है और दूसरी भारत। हालाँकि इन दोनों Data Center Locations के लिए Web Hosting के दामों में अंतर है।
USA based Data Center के दाम कम हैं वहीं Indian based Data Center के दाम थोड़े ज्यादा हैं। आप इनके दाम BigRock की official वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
BigRock अपने प्लान्स के साथ बहुत सी Add-on सेवाएं भी प्रदान करती है जिनको की आप थोड़ा extra पैसा दे कर ले सकते हैं।
Overall, BigRock भी एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है तो आप इससे भी Cloud Web Hosting खरीद सकते हैं।
10. MilesWeb
दोस्तों BigRock की तरह ही MilesWeb भी भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय Web Hosting प्रदान करने वाली कंपनी है।
यह एक भारतीय कंपनी है जोकि अपनी सेवाएं देश एवं विदेश में दे रही है। यह कंपनी आपको Managed Cloud Hosting प्रदान करती है।
Cloudways की तरह ही MilesWeb भी आपको अलग-अलग Cloud Providers से जोड़ती है। MilesWeb आपको DigitalOcean और AWS के क्लाउड द्वारा Cloud Hosting प्रदान करती है।
जहाँ DigitalOcean के क्लाउड पर एक बेसिक वेब होस्टिंग प्लान मात्र ₹860 में चालू हो जाता है वहीं AWS के क्लाउड पर एक बेसिक प्लान मात्र ₹650 में चालू हो जाता है।
MilesWeb के बेसिक Cloud Hosting प्लान के साथ आपको कुछ अच्छी सुविधाये मिल जाती हैं जैसे :
- Unlimited Websites को होस्ट करने की सुविधा
- 20GB SSD Storage
- 512GB Bandwidth
- Multiple Data Center Locations
- Various Security Features
- Dedicated Support और बहुत कुछ।
तो दोस्तों अगर आप सस्ते दामों में एक अच्छी Cloud Hosting Service चाहते हैं तो आप MilesWeb से वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।